नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वैस्टन कचहरी रोड़ स्थित सेंट
जेविर्यस वर्ल्ड स्कूल किड्स में ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ
गेस्ट के रूप में विधायक हाजी गुलाम मौहम्मद ने शिरकत की। जिसमें सभी बच्चों ने रंगा-रंग
प्रस्तुति दी। नर्सरी क्लास में मायरा व अगस्तया प्रथम रहे। स्कूल के डारेक्टर समीर
ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या सुमैया ने बच्चों के भविष्य के बारे
में बताया। पैरेटस ने भी बच्चों व स्कूल के बारे में खूब तारिफ की।
No comments:
Post a Comment