Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

नॉन-स्टाप क्रिकेट का लुत्फ़ उठाएं 101 से शुरू होने वाले पैक्स के साथ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बिना रूकावट मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फास्ट डेटा की ज़रूरत होती है, दर्शक टी20 लीग में रोमांचक मैचों का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हैं। वी के प्रीपेड उपभोक्ता डेटा के बेजोड़ अनुभव तथा जियो हॉटस्टार के बंडल्ड फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ इन मैचों के हर पल का लुत्फ़ उठा सकते हैं। बिना रूकावट के क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने के लिए वी के उपभोक्ता कई पैक्स में से चुनाव कर सकते हैं। खासतौर पर इस सीज़न के लिए वी ने 3 नए रीचार्ज लॉन्च किए हैं, जो उपभोक्ताओं को बेहतरीन मूल्य एवं फायदे देंगेः

रु101 का रीचार्ज, 3माह का जियो हॉटस्टार (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन और 5 जीबी डेटा देता है।

रु399 रीचार्ज, अनलिमिटेड कॉल्स, दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, अतिरिक्त 2 जीबी डेली डेटा और जियो स्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के फायदे देता है, यह 28 दिन के लिए वैलिड है। 

रु239 का रीचार्ज, अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डेटा और जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के फायदे देता है, यह 28 दिनों के लिए वैलिड है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here