Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित हुआ

 


शीरी अंसारी

नित्य संदेश, मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से यूकेजी एवं कक्षा 8, 9 व 11 तक के बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर अपने शिक्षक और अभिभावक का नाम रोशन किया।

परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राइमरी विंग से हया, जन्नत, तनिशका, अंशिका सिंघल, इकरा, फिजा, इंशा आरिफ, अरहम एवं एशल अली स्कूल के शाइनिंग स्टार्स बने। दूसरी ओर सिनियर विंग कक्षा 8 से हर्षल खन्ना, लक्ष्य अग्रवाल, वानिया खान, कक्षा 9 से युविका ठाकुर, तानिया सोम, मुदित भारद्वाज, मनस्वी शर्मा, कक्षा 11 से वंशिका सोम, विनित पारिया, अंशिका, जैनब परवीन, प्रांजल वर्मा, अजीम नूर, जिया, जसलीन कौर एवं सुरमीत सिंह ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखरी हुई दिखाई दी, जब उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड अपने हाथ में लिया तथा दूसरी कक्षा में आने पर खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों को पूरे वर्ष स्कूल कि गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here