नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता
मंत्रालय ने नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम-2 के तहत पूर्वी एवं दक्षिणी राज्यों
की ज़ोनल रिव्यू मीटिंग के सफल समापन के साथ भारत की एप्रेन्टिसशिप प्रणाली को आगे बढ़ाने
में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए
अतुल कुमार तिवारी (सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय) ने कहा, भुवनेश्वर के
वर्ल्ड स्किल सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला में 18 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों
से मुख्य हितधारक एक मंच पर इकट्ठा हुए, उन्होंने मार्च 2026 तक 46 लाख एप्रेन्टिसेज़
को सिस्टम में शामिल करने के लक्ष्य, इसकी योजनाओं, इस दिशा में होने वाली प्रगति और
चुनौतियों का मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम
सिर्फ एक ही प्रोग्राम ही नहीं है, यह भारत की विकास योजनाओं के अनुरूप युवाओं को उद्योग
जगत के लिए तैयार करने वाली बदलावकारी यात्रा है। पिछले सालों के दौरान हमने उल्लेखनीय
प्रगति दर्ज की है और एप्रेन्टिसेज़ की संख्या को तीन गुना कर, इनमें महिलाओं की भागीदारी
बढ़ाकर समावेशन को प्रोत्साहित किया है। हम आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स
और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैकेनिक्स को अपना रहे हैं, हम ऐसी प्रणाली बनाने के लिए प्रयासरत
हैं, जो दुनिया भर के युवाओं का विश्वस्तरीय कौशल के साथ सशक्त बना सके। उद्योग जगत,
एमएसएमई और राज्यों के साथ मिलकर काम करते हुए हम एप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण को लाखों
युवाओं के लिए प्रभावशाली बनाना चाहते हैं।’’
No comments:
Post a Comment