-शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल किया है। बताया कि मेरठ के भैसाली अड्डा के स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगायी जाए।
रविकांत ने बताया कि मेरठ का दिल्ली अड्डा, जो कि भैसाली अड्डे के नाम से जाना जाता है, यहां से उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, नोएडा आदि के लिए बसें मिलती है, इस बस अड्डे को मोदीनगर के नजदीक भूड़बराल में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। यह बस अड्डा मेट्रो रेल वालों ने ले लिया है, जब दिल्ली में मेट्रो चली, ना तो कश्मीरी गेट का बस अड्डा स्थानांतरित हुआ, ना सराय काले खा बस अड्डा, ना गाजियाबाद का आनंद विहार बस अड्डा और ना ही कौशांबी का बस अड्डा स्थानांतरित हुआ। मेट्रो लखनऊ में भी चल रही है, वहां भी ना तो चारबाग के पास वाला बस अड्डा शिफ्ट हुआ और ना ही केसर बाग का बस अड्डा शिफ्ट हुआ तो फिर यह मेरठ में नई परंपरा क्यों?
नए बस अड्डे के लिए जगह का दिया सुझाव
इस बस अड्डे के शिफ्ट होने से केवल मेरठ के लोगों का ही नुकसान नहीं है, बल्कि कई राज्य के लोगों तथा उनके व्यापार पर गहरा असर पड़ेगा, खुद परिवहन विभाग को इससे काफी नुकसान होगा, इस रोडवेज बस अड्डे के सामने तमाम होटल है, होटल व्यापार संकट में आ जाएगा। यदि बस अड्डा शिफ्ट ही करना है तो उसे नौचंदी मैदान या शोहराब गेट बस अड्डे में समाहित कर सकते हैं, किला रोड पर भी कर सकते हैं।
मेट्रो कंपनी कर रही मनमानी
इस स्थानांतरण से यह प्रतीत होता है कि मेट्रो बनाने वाली कंपनी मनमानी कर रही है और अपना मुनाफा तथा व्यापार देख रही है। मेट्रो बनाने वाली कंपनी नहीं तय कर सकती बस अड्डा कहां शिफ्ट होगा और कहां नहीं, यह कार्य उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग का है। इस मामले को तत्काल संज्ञान लेकर बस अड्डे के स्थाननांतरण पर रोक लगायी जाए।
No comments:
Post a Comment