Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 1, 2026

साइकिल राइड अभियान से दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश


-देर रात्रि 12:30 बजे शुभारंभ तो दोपहर 3 बजे मेरठ में हुआ समापन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। नववर्ष के प्रथम दिन स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से प्रो. (डॉ.) अनिल नौसरान के नेतृत्व में 200 किलोमीटर साइकिल राइड का आयोजन किया गया। यह राइड मेरठ से नागल और पुनः मेरठ तक सम्पन्न हुई।

राइड का शुभारंभ देर रात्रि 12:30 बजे मेरठ से हुआ और समापन दोपहर 3:00 बजे मेरठ में हुआ। घने अंधेरे और कोहरे के बावजूद यह अभियान पूर्ण अनुशासन एवं उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रातः लगभग 5:30 बजे बसेड़ा से नागल के 20 से अधिक स्थानीय निवासियों ने राइड में सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों ने इस स्वास्थ्य संदेश से जुड़ी राइड का भरपूर आनंद लिया और इसे अत्यंत प्रेरक बताया। नगाल में एक चाय की दुकान पर डॉ. अनिल नौसरान द्वारा एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली स्वास्थ्य जागरूकता संवाद भी दिया गया, जिसमें उन्होंने जीवनशैली जनित रोगों के बढ़ते खतरे और साइकिलिंग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नियमित व्यायाम, संतुलित जीवनशैली और प्राकृतिक फिटनेस अपनाने का आह्वान किया।

स्वस्थ्य जीवन की कुंजी है साइकिल
इस पूरे अभियान के दौरान थाना नागल के प्रभारी अधिकारी द्वारा रात्रिकालीन समय में सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए आयोजकों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस राइड में नरेश शर्मा, राहुल नौसरान, गौतम, अमरदीप सिंह, अशोक वीर, सुनील कुमार सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने सहभागिता की। डॉ. अनिल नौसरान ने कहा कि “साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है। यदि समाज नियमित साइकिलिंग अपनाए तो अनेक बीमारियों से बचाव संभव है।”

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here