रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। हनुमान चौक पर विशाल मां भगवती का जागरण भंडारा किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने मां भगवती की ज्योत जलाकर किया।
जागरण में गायक मंडली ने एक से बढ़कर एक मां भगवती के भजन प्रस्तुत कर लोगों को आस्था जोड़ने का काम किया। कार्यक्रम के गौरव गर्ग उर्फ पोपट सौरव गर्ग ने आए हुए अतिथियों का आभार करते हुए मां भगवती का पत्ता पहन कर स्वागत किया जागरण के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहां की ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों की आस्था बढ़ती है लोग सही चलकर देश से समाज को नई दिशा देते हैं ऐसे कार्यक्रम में लोगों को बरता हिस्सा लेना चाहिए तभी देश आगे बढ़ेगा प्रदेश में योगी सरकार में सभी लाभ मिल रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में प्रदेश में तीसरी बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा में हर समाज का सम्मान हो रहा है इस मौके पर सुधा गर्ग कालीचरण गर्ग दिनेश विनेश गर्ग दिनेश गर्ग मनीष गर्ग भाजपा नेता सचिन अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग पंकज मित्तल गुड्डू प्रजापति कांति गर्ग सचिन यादव कलवा प्रधान सोदत कृष्णा गर्ग मदन गुर्जर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment