रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम चौधरी व चेयरमैन हिटलर त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया, शिक्षिका नूतन वर्मा ने संगोष्ठी में अपने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय पी एम विद्यालय में शामिल हो गया है,अब कक्षा 6से 12तक के बच्चों को स्कूल आने जाने का किराया सरकार से मिलेगा, विद्यालय बोर्ड परीक्षाफल इंटर 98%और हाई स्कूल 99%रहा है विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग होती है,
प्रधानाचार्या पूनम चौधरी ने बताया कि विद्यालय की दीवार बार बार पेड़ों के कारण टूट जाती हैं,बरसात में गेट के पास पूरे एरिया में घुटने तक पानी भर जाता है, अगर नगर पंचायत अध्यक्ष हिटलर त्यागी यहां टाइल्स लगवा दें टॉयज समस्या का समाधान हो सकता है,संगोष्ठी में डॉ भावना शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को हमारे विद्यालय की उपलब्धियों को और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और लाभ का ज्ञान होगा तो अवश्य अपनी बेटियों को यहीं प्रवेश कराएंगे,विष्णु अवतार रुहेला ओर पूनम रुहेला ने कहा हम सभी को ये जानकारी साझा करेंगे सभासद कमल सिंहल ने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया, चेयरमैन हिटलर त्यागी ने विद्यालय की टूटी दीवार को भी देखा और ठीक कराने का भी आश्वासन दिया, संगोष्ठी में रवि गौतम पत्रकार अंकिता,सोनू यादव,डॉ गीता, निशा सिंह, डॉ रश्मि, सुषमा बंसल,सीमा सैनी,रेणु चौधरी,अनीता बांबा, ऋचा चौधरी,राहुल यादव,विक्रांत तोमर ,प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment