Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 13, 2026

सर्वाइकल कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं: प्रो. संगीता शुक्ला



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सर्वाइकल कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि समय रहते इसकी वैक्सीनेशन करा ली जाए, तो इस गंभीर बीमारी से प्रभावी रूप से बचाव संभव है। महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता की कमी के कारण यह रोग जानलेवा बन जाता है, जबकि सही समय पर टीकाकरण और जांच से इसे रोका जा सकता है।


कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वामी कल्याणदेव चिकित्सालय में आयोजित सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप के अवसर पर यह बात कही । इस कैंप में विश्वविद्यालय की 58 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर मुख्यतः एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के कारण होता है, और इसकी वैक्सीन वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित व सुरक्षित है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों और समाज से अपील की कि वे बालिकाओं और युवतियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दें।


कुलपति ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि स्वास्थ्य, सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। इस प्रकार के कैंप छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉक्टर प्रमोद कुमार बंसल ने बताया कि अब तक 134 बालिकाओं को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 100 से अधिक बालिकाओं को पहली डोज लगाई गई है।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. बिंदु शर्मा, चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार बंसल, डॉ. वैशाली पाटिल, डॉ. दिव्य शर्मा, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here