रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना पुलिस ने मंगलवार को मध्य गंगा नहर असीफाबाद के पास से चेकिंग के दौरान एस आई रजनीकांत अजय कुमार मुन्ना भारती ने गुरुदेव पुत्र बगीचा सिंह ग्राम डबल सुल्तानपुर से 13 लीटर अवैध कच्ची शराब कटटे में ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया थाने ले आए आप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है

No comments:
Post a Comment