Breaking

Your Ads Here

Friday, December 19, 2025

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिलास्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं का शैक्षिक प्रशिक्षण भ्रमण



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिलास्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम की बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट कोर्स के अंतर्गत संचालित कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स के तहत एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में एक दिवसीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण भ्रमण कराया गया। यह शैक्षिक भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. रूबी (स्किल डेवलपमेंट कोर्स संयोजक) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।


शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावहारिक इकाइयों का अवलोकन किया। छात्राओं को रेडियो स्टूडियो में प्रस्तुतीकरण, ऑडियो-विजुअल स्टूडियो, आधुनिक पुस्तकालय, न्यूज़ पब्लिशिंग स्किल्स, फ़िल्म एंड थिएटर, वीडियो एडिटिंग, टेलीफिल्म ‘कश्मीर’ के माध्यम से सामाजिक संदेश, सिनेमाटोग्राफी एवं अन्य आधुनिक फिल्म तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण से छात्राओं को मीडिया जगत की कार्यप्रणाली को निकट से समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) प्रशांत कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल विषयगत ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल, आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण क्षमता और व्यक्तित्व विकास अत्यंत आवश्यक हो गया है। किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए संवाद कौशल सबसे मजबूत आधार होता है। 


उन्होंने कहा कि मास कम्युनिकेशन केवल पत्रकारिता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, रेडियो, फिल्म निर्माण, विज्ञापन, जनसंपर्क, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग, वीडियो प्रोडक्शन एवं कॉरपोरेट कम्युनिकेशन जैसे अनेकों करियर विकल्प उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कि मीडिया का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देना, सकारात्मक सोच विकसित करना और लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। आज महिला पत्रकारों और मीडिया प्रोफेशनल्स की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल को निखारने, निरंतर अभ्यास करने एवं मास कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में आगे आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह विभाग छात्राओं को थ्योरी के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है। 


इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर ने छात्राओं को ऑडियो-विजुअल तकनीक, कैमरा एंगल, साउंड रिकॉर्डिंग और एडिटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। डॉ. दीपिका वर्मा ने विभाग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल्स को प्रभावी बनाने के व्यावहारिक उपाय बताए तथा भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। शिक्षिका डॉ. रूबी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में व्यक्तित्व विकास केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है। आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और प्रभावी संवाद ही सफलता की कुंजी हैं। इस दौरान लव कुमार, राकेश कुमार, आरजे पीयूष गांधी, ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here