नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय आपातकालीन दिवस के अन्तर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
नुक्कड़ नाटक में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा तनु, स्नेहा कनक, बी0कॉम0 प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी, राधिका, बी.ए. पंचम वर्ष की छात्रा दीपाली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको यह बताने का प्रयास किया कि आपातकाल के समय जनमानस को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा, साथ ही आपातकाल के दुष्प्रभाव के विषय में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग से डॉ. कृति अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. पूजा राय, डॉ. कृति अग्रवाल, डॉ. सीमा सैनी, डॉ. नीतू गुप्ता आदि का सहयोग व उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment