अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र में बुधवार को सुबह घना कोहरा छा गया।घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। जिससे चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा। दिसंबर के महीने में बुधवार को सर्दी के मौसम का सुबह से ही घना कोहरा छा गया। नगर से लेकर देहात तक चारों ओर कोहरे की चादर बिछी रही। जिससे वाहनों चालकों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा। बहसूमा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने कोहरे की शुरुआत को देखते हुए वाहन चालकों से विशेष अपील की है कि यातायात के नियमों का सभी पालन करें। उन्होंने बड़े वाहन चालकों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने और कम गति में वाहन चलाने की सलाह दी ताकि किसी भी दुर्घटना से बचाव जा सकें।

No comments:
Post a Comment