Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 17, 2025

ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश,  बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह गतिविधि विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के द्वारा कराई गई। इस प्रतियोगिता का विषय था।ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई। 


प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में देश की ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति रुचि जागृत करना एवं पर्यटन के महत्व को उजागर करना था।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किए। और बताया कि किस प्रकार ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती है बल्कि मनोरंजन और सांस्कृतिक समझ को भी बढ़ाती है। सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गई।इस प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप, अमोल विनर रहे। उनकी रचना को विषय की स्पष्टता, रचनात्मक और प्रभावशाली  प्रस्तुति के लिए सराहा गया। 


स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा,इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं बच्चों की सोच को रचनात्मक दिशा देती है और उसे हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनती हैं।विद्यालय के निर्देशिका डॉ गरिमा वर्माने अपने उद्बोधन में कहा,विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे  ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर प्रदान करना भी है। इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता के साथ-साथ देश की विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here