नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में शिक्षा, शोध, संस्कृति, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विविध आयामों को समाहित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ द्वारा भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा, पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशन में तथा प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई, संकायाध्यक्षा एवं प्रधानाचार्या, सुभारती लॉ कॉलेज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक राजेश चन्द्रा, प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई तथा प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष, रिसर्च एवं डेवलपमेंट द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के महर्षि ऑरोबिंदो कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज़ द्वारा आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगिक थेरेपी ब्यूटी केयर विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का भव्य समापन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हुआ। इस अवसर पर श्रीलंका स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ सीलोन ऑफ आयुर्वेद एंड एस्थेटिक्स से पधारे प्रतिनिधिमंडल एवं कार्यशाला में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम कॉलेज के संकायाध्यक्ष डॉ. अभय शंकर गौड़ा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने श्रीलंका से अपने विद्यार्थियों सहित कार्यशाला में सहभागिता हेतु पधारी डॉ. शशी सरंगा एवं चमत्खा देवांगी सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पटका प्रदान कर सम्मानित किया तथा अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को ज्ञान-विनिमय के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर डॉ शिवानी चौबे, डॉ नीरज नयन, मानव शर्मा सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर, माणिक अरोड़ा असिस्टेंट डायरेक्टर, पंकज कुमार, कुश सरोहा सीनियर कंसल्टेंट एवं आस मोहम्मद उपस्थित रहे।
वहीं विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय अंतर्गत एनीमेशन विभाग द्वारा “एनीमेशन कैरेक्टर डिज़ाइन की मूल अवधारणाएँ: मनोविज्ञान, सौंदर्यशास्त्र एवं दृश्य कथानक” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का सफल आयोजन सत्यजीत रे सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा, डॉ. आनंदा करमाकर, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. विधि खंडेलवाल एवं डॉ. नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आनंदा करमाकर, विभागाध्यक्ष, एनीमेशन विभाग, ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में कैरेक्टर डिज़ाइन के मनोवैज्ञानिक आधार, सौंदर्यात्मक सिद्धांतों तथा समकालीन एनीमेशन में प्रयुक्त प्रभावी दृश्य कथानक तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वहीं दूसरी ओर शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण समिति एवं जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल के तत्वावधान में “समानता की आवाज़” विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन बाल कल्याणकारी शिव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, घाट, मेरठ में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शल्या राज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया, जबकि प्रो. (डॉ.) इंदिरा सिंह, विभागाध्यक्षा, शिक्षा विभाग ने समाज में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) अनोज राज, प्रोफेसर तथा प्रो. (डॉ.) मंजू अधिकारी सहित शिक्षा संकाय के सभी सदस्य उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक का समन्वय डॉ. रागिनी श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया। बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों अपूर्वा, छोटी, रेनू शंकर, सोनाली, सत्यम एवं मोहम्मद दुलारे ने अपने सशक्त अभिनय से महिला समानता का प्रभावी संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र पाल ने आयोजन की सराहना की तथा कार्यक्रम का समापन डॉ. रूपम जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह गतिविधि एसडीजी- 5, एसडीजी–10 एवं एसडीजी- 16 से संबद्ध रही।


No comments:
Post a Comment