Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

मतदाता सूची में संसोधन एवं नाम सूची में शामिल करने की अधिकारियों से मांग

नित्य संदेश ब्यूरो 
माछरा। ब्लॉक क्षेत्र के बहरोड़ा की ग्राम पंचायत अनन्तिम मतदाता सूची में भारी त्रुटियां। एक मकान संख्या में डेढ़ सौ से अधिक वोटर हिन्दू मुस्लिम एक ही परिवार में र्दशाऐ। दस हजार से अधिक आबादी वाले गांव में वोटर लिस्ट के अनुसार मात्र 278 परिवार। जब कि परिवार रजिस्टर के अनुसार 780 परिवार करते है। निवास कई सौ नाम वोटर लिस्ट से गायब। सूची को देख मतदाता परेशान भारी रोष। मतदाताओं के साथ खिलावाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई व मतदाता सूची में संसोधन एवं नाम सूची में शामिल करने की अधिकारियों से मांग।

तहसील मवाना ब्लॉक माछरा की बहरोड़ा ग्राम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में करीब पांच हजार मतदाता है। पंचायत चुनावों को लेकर कई माह तक बीएलओ ने घर घर जाकर वोट जोड़ने व मृत्क एंव सिफटिड हो चुके मतदाताओं को हटाने का कार्य किया। जिसके पश्चात आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अनन्तिम मतदाता सूची 2025 जारी की गई। बीएलओ के पास अपनी वोट चैक करने पहुंचे ग्रामीण उस समय तंद रह गये जब मतदाता सूची से उनके नाम गायब मिले। अपनी वोट कटने के बारे में फरियादअली सकील अहमद नासिर आदि लोगों जब मतदाता सूची से नाम हटाये जाने का बीएलओ से कारण पूंछा गया तो वह उसका उत्तर नहीं दे पाये। सूची में अनेकों त्रुटियों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है मतदाता सूची से कई सौ वोटरों के नाम गायब है तो साथ ही वोटर लिस्ट के अनुसार गांव में मात्र 278 परिवार निवास करते है। जब कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये परिवार रजिस्टर में 780 परिवार दर्ज है। साथ ही वोटर लिस्ट के मकान नम्बर एक में 168 लोगों को वोटर बनाया गया है। 

वोटर लिस्ट की बात करें तो तेग सिंह राजबीर सीता राम अमीरजहां जफरयाब अली राशिद अली मुस्तफा सुन्दरी शालू अधाना रूबीना आदि डेढ़ सौ से अधिक लोग बहरोड़ा के मकान नम्बर एक में रहते है। वोटर लिस्ट को देख तेग सिह आदि का कहना है कि उनका मुस्लिम मकान में क्या मतलब। वोटर लिस्ट को देख मतदाताओं में गुस्सा है साथ ही वोटरों से साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही व मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करते हुये नाम दर्ज कराने की मांग की है। 

उधर जब पंचायत वोटर लिस्ट को लेकर एडीओ पंचायत माछरा संदीप सिंह ने बात की तो कहा मामला उनके संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो कड़ी कार्यवाही करते हुये मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किये जायेंगे। साथ ही वोटर लिस्ट की त्रुटियों को भी दूर किया जायेगा। वोटर लिस्ट की बड़ी त्रुटियों को लेकर जब एसडीएम मवाना संतोष सिंह से वार्ता की तो बताया कि मामला गम्भीर है वोटर लिस्ट की गहनता से जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here