Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

डॉ. एसएन तिवारी स्मृति साहित्य सम्मान समारोह आयोजित


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। साहित्य हो, पत्रकारिता हो या जीवन का कोई भी आयाम हमें अपने गौरवशाली अतीत से जुड़कर रहना और आगे बढ़ना होगा। हमारा सुंदर अतीत है तभी तो बेहतर वर्तमान है।  
    
यह बात वरिष्ठ साहित्यकार और शताब्दी की ओर अग्रसर पत्रिका वीणा के संपादक राकेश शर्मा ने कही। आप वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी की स्मृति में आयोजित 8वें साहित्य सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। शनिवार शाम इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागर, प्रदीप नवीन, भुवनेश दशोत्तर, अमिता मराठे और युवा व्यंग्यकार सारिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी, पत्रिका के संपादक अनिल कर्मा, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, वरिष्ठ लेखिका सुषमा दुबे ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण आयोजन संयोजक मुकेश तिवारी ने दिया। 

संचालन इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव प्रदीप जोशी ने किया। आभार वरिष्ठ लेखिका माधुरी व्यास ने माना। मंच पर वरिष्ठ लेखिका अर्चना मंडलोई भी उपस्थित रहीं। विचार प्रवाह साहित्य मंच के सहयोग से आयोजित समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा और संस्कृति जगत के अनेक प्रमुख लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here