Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

डीएन इण्टर कॉलेज में गुप्ता क्लासेज द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


मयंक अग्रवाल 
नित्य संदेश, मेरठ। डीएन इण्टर कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में गुप्ता क्लासेज द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह एवं करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज, उप प्रधानाचार्य रवींद्र त्यागी के निर्देशन में आयोजित की गई। 

भौतिक विज्ञान के शिक्षक युवराज शर्मा, शिक्षक गिरधारी और शिक्षक मुनींद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन गुप्ता क्लासेस मेरठ के निर्देशक डॉ आलोक गुप्ता रहे। उप प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में इस कार्यशाला की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां किस प्रकार एक अच्छा करियर बनाने के लिए सहायक होती है। डॉ आलोक गुप्ता ने कार्यशाला में बारहवीं कक्षा के विज्ञान के छात्रों को सरकारी नौकरी की पूर्ण जानकारी दी और इनमें सफलता पाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। 

डॉ आलोक गुप्ता ने छात्रों को विस्तार से समझाया की बैंक, एसएससी, यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस, एन.डी.ए. में तथा अन्य सरकारी /प्राइवेट परीक्षा एंटरेंस में सफलता पाने के लिए किस प्रकार योजनाबद्ध प्रयास किया जाए। इसके साथ-साथ गणित की बड़ी कैलकुलेशन को शॉर्टकट मेथड एवं अजब गजब मेथड द्वारा सेकंड में हल करना सिखाया ।अंत में छात्रों के साथ संवाद सत्र में सक्रिय प्रतिभागिता करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण भी किया।

कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान के शिक्षक युवराज शर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री उप प्रधानाचार्य रवींद्र त्यागी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here