नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मोहकमपुर स्थित आई.आई.ए. (IIA) सभागार में पी.एफ.आर.डी.ए. (PFRDA), एस.एल.बी.सी. उत्तर प्रदेश एवं अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय (केनरा बैंक) द्वारा 'अटल पेंशन योजना (APY) आउटरीच एवं रणनीति समीक्षा बैठक' का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति:
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.एफ.आर.डी.ए. के उप महाप्रबंधक सुधीर सिंह द्वारा की गई। मुख्य अतिथियों के क्रम में पी.एफ.आर.डी.ए. के मैनेजर निशांत आनंद और अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) मेरठ राकेश कुमार खन्ना के साथ केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधकों (AGMs) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
योजना की समीक्षा एवं शंका समाधान:
पी.एफ.आर.डी.ए. के मैनेजर निशांत आनंद ने उपस्थित बैंकर्स और जिला समन्वयकों का ज्ञानवर्धन करते हुए अटल पेंशन योजना के सफल क्रियान्वयन की बारीकियों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान एक 'ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी' सत्र का भी आयोजन हुआ, जहाँ बैंक प्रतिनिधियों की तकनीकी शंकाओं का त्वरित समाधान किया गया। मंच का सफल संचालन आरसेटी योजना अधिकारी रमेश जोशी ने किया।
सराहनीय कार्य हेतु सम्मान:
योजना के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रमुख बैंकों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मानित होने वाले बैंकों में प्रमुख रूप से इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक एवं साउथ इंडियन बैंक शामिल रहे।
आभार प्रदर्शन:
बैठक के अंत में डायरेक्टर आरसेटी सुकृष्णा द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों (DCs) और बी.सी. कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
No comments:
Post a Comment