नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी जयंती की पूर्व संध्या पर कवि मित्र परिवार की ओर से एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन "में अटल हूं" का आयोजन आई एम ए हाल में किया गया, जिसमें फरीदाबाद से दिनेश रघुवंशी, भिवानी से राजेश चेतन, गाजियाबाद से राज कौशिक, भोपाल से धर्मेंद्र सोलंकी, भीलवाड़ा से दीपक पारीक, लखनऊ से शिखा श्रीवास्तव, मेरठ से कोमल रस्तोगी, बनारस से कल्याण विशाल ने विभिन्न रसों की कविताओं से अटल जी को श्रद्धांजलि काव्यांजलि अर्पित की.
कवि सम्मेलन के सूत्रधार व संचालक हास्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार सागवान, हरिकांत अहलूवालिया, विवेक रस्तोगी, विमल शर्मा, गौरव चौधरी, कमल दत्त शर्मा ने देर रात तक बैठकर कवि सम्मेलन का आनंद लिया. इस अवसर गिनीज बुक में नामित 81 किलो का वजन दांतों से उठाकर विकास स्वामी तिवारी एवं उनके दोनों सुपुत्रों ने भी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र अग्रवाल, डॉ. सुबोध गर्ग, डॉ.शैली गुप्ता आदि का सहयोग रहा, कार्यक्रम में मेरठ के व्यक्तियों में पूर्व आईपीएस अधिकारी आर के भटनागर,एडवोकेट पंकज जैन,राधेश्याम गुप्ता, बृजभूषण गर्ग विनय गुप्ता हर सिंगल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment