विशाल पांडे
नित्य संदेश, देहरादून। 18 दिसंबर 2022 को हुआ अंकिता भंडारी मर्डर केस तो सबको याद ही होगा। इसमें BJP नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य सहित 3 लोग शामिल थे। अंकिता के परिजन और जनता बार-बार कहती रही कि इसमें VIP भी शामिल है,
क्योंकि अंकिता ने अपनी व्हाट्सएप चैट में VIP का जिक्र किया था। अंकिता डरी हुई थी, वो व्हाट्सएप चैट में साफ-साफ लिखती है कि बहुत 'इनसिक्योरिटी फील' होती है रिजॉर्ट में। पुलकित ने मुझे बोला कि VIP गेस्ट आ रहे हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए। लेकिन जांच एजेंसियां उसका नाम उजागर नहीं कर पाई या किसी के दबाव में उसे बचा गईं? लेकिन अब ज्वालापुर के पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर और उसकी कथित दूसरी पत्नी उर्मिला से बातचीत का एक ऑडियो वायरल है। इसमें सुरेश कथित तौर पर अंकिता भंडारी मर्डर केस में दुष्यंत कुमार गौतम का नाम ले रहे है। दुष्यंत राज्यसभा सांसद है, BJP का राष्ट्रीय महासचिव है और उत्तराखंड प्रभारी है।
ऑडियो में सुरेश राठौर कह रहा है कि उस रात दुष्यंत उसी रिजॉर्ट में मौजूद था, जहां अंकिता की हत्या हुई। सुरेश ने ये तक दावा किया कि BJP नेता के कई ऑडियो-वीडियो एक BJP नेत्री के पास मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment