Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

बंद नाले में तेंदुआ पकड़ने के लिए लगी टीम

 


गुलाम नबी

नित्य संदेश, किठौर। पिछले एक महीने से आस-पास के गांवों के किसानों में भय का प्रयाय बना तेंदुआ आखिर बाईपास का नीचे बने नाले में ठिकाना बनाए हुए था। मंगलवार को ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो विभाग को अवगत कराया गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची और नाले के एक छोर पर जाल लगाया, जबकि दूसरा छोर पहले से बंद था, जिस चक्रव्यूह में तेंदुआ फंस गया। समाचार लिखे जाने तक टीम तेंदुए को पकड़ नही पाई है। उधर, देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा है। वन क्षेत्राधिकारी सहित डिप्टी रेंजर और कई वन रक्षक रेस्क्यू के प्रयास में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here