अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र के रामराज कस्बे में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का भव्य संगम देखने को मिलेगा।
मंगलवार को श्री खाटू श्याम जी का प्रथम संकीर्तन बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर के समीप, दशमेश पब्लिक स्कूल के बराबर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस भव्य संकीर्तन का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति रामराज द्वारा किया जा रहा है। जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के गांवों व कस्बों से सैकड़ो श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है और मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक श्याम रसिक नवीन एंड ग्रुप द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आएंगे। संकीर्तन को भव्य स्वरूप देने के लिए बाबा के दरबार को आकर्षक लाइटों और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।
रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने बताया कि आयोजन स्थल के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद ले सके।
No comments:
Post a Comment