क्या पुलिस रोक पाएगी बंद के दौरान अवैध तरीके से शराब कि बिक्री?
तरुण आहूजा
नित्य संदेश, मेरठ। आगामी 17 दिसम्बर को प्रस्तावित बंद को लेकर शहर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। व्यापारिक संगठनों ने ऐलान किया है कि बंद के दौरान ई-रिक्शा, बाजार, दुकानें ही नहीं, बल्कि पेट्रोल पंप तक बंद रहेंगे, लेकिन इसी बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, क्या यह बंद सभी पर समान रूप से लागू होगा या फिर सिर्फ़ स्थानीय व्यापारियों तक ही सीमित रहेगा?
शहरवासियों का कहना है कि जब ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, दुकानें नहीं खुलेंगी और पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे, तो ऑनलाइन कंपनियों के डार्क स्टोर्स जैसे ब्लिंकिट व अन्य क्या खुले रहेंगे? अगर ऑनलाइन सप्लाई चालू रही तो बंद का असर किस पर पड़ेगा, यह भी सवाल बन गया है। स्थानीय व्यापारियों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि कहीं ऐसा न हो कि बंद का नुकसान उन्हें उठाना पड़े और ऑनलाइन कंपनियां आराम से कारोबार करती रहें। वहीं दूसरी ओर, कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बंद के दौरान क्या पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर सख़्ती करेगी? आरोप हैं कि शहर के कई इलाकों गढ़ अड्डे के पास, नई सड़क पर हारमोनी होटल के बराबर, कुटी पेट्रोल पंप के पास बंद के दौरान अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चलता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद के दिन ऐसे अवैध धंधों पर विशेष निगरानी जरूरी है। कुल मिलाकर 17 दिसम्बर का बंद सिर्फ़ बंद का ऐलान नहीं, बल्कि बराबरी, प्रशासनिक सख़्ती और निष्पक्ष कार्रवाई की परीक्षा बनता दिख रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन सभी पर समान नियम लागू करता है या सवाल सिर्फ़ सवाल बनकर ही रह जाते हैं?

No comments:
Post a Comment