नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। संयुक्त प्रेस क्लब द्वारा हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ बंद का समर्थन किया।
मेरठ बंद का उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को मजबूत करना है, जिससे आम जनता को न्यायिक प्रक्रिया में आसानी हो सके। विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक और पत्रकार संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा पउप्र में हाईकोर्ट की खंडपीठ मेरठ में स्थापित किए जाने के लिए चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान को संयुक्त प्रेस क्लब मेरठ ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। अध्यक्ष अतुल महेश्वरी ने कहा कि यह सिर्फ अधिवक्ताओं का मुद्दा नहीं है, न्याय सबका अधिकार है, किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, महिलाएँ, मजदूर, हर नागरिक इससे प्रभावित है।
No comments:
Post a Comment