Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 14, 2025

ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की जीत


गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार को खेले गए दो मैच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गए। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीत प्राप्त की।

14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेले गए वार्मअप मैच में पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसमें आयुष ने 44, र्धर्य ने 40, अरहान ने 41, अजहर ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अवि ने 4, देवांश ने 3, वीर, आरव व आईश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 17.3 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ की टीम ने 31 रन से जीत प्राप्त की। मेरठ इलेवन की ओर से रोनित ने 43, रियान ने 34, अवि ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में आहद ने दो, अरहान ने तीन, रिहान व हम्माद ने दो-दो विकेट लिए। 

दूसरे मैच में स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इसमें दिव्य राज ने 40, आदित्य यादव नरे 44, कृणाल ने 38 व आरिश ने 40 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कुणाल ने दो, देव शर्मा ने तीन, हिमांशु ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 203 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। इसमें सहल ने 72, प्रिंस ने 70 व उत्तम ने 25 रन की पारी खेली। 

मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट कोच सेंट मैरीज आसिफ मिर्जा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। शाकिल खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार को भी एक लीग मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here