Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

कंपोजिट विद्यालय शाहपुर खतौली में हुआ सुभारती के ग्यारवें वार्षिक अभियान का शुभारंभ, छात्रों को निशुल्क जूते एवं कम्बल वितरण



नित्य संदेश ब्यूरो

खतौली। कंपोजिट विद्यालय शाहपुर में छात्र छात्राओं और जरूरतमंदों को निशुल्क जूते, स्टेशनरी और कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विवेक कुमार सुभारती जनरल रजिस्टार और खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल रहे। अपने वार्षिक अभियान के तहत स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा लगातार 11वे वर्ष ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शूज वितरण एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत इस बार जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के शाहपुर प्राथमिक विद्यालय से की।


कंपोजिट विद्यालय शाहपुर-खतौली के कार्यक्रम में बोलते हुए विवेक कुमार ने बताया कि सुभारती परिवार प्रत्येक वर्ष शरद ऋतु के आरम्भ में जरूरतमंद बच्चों के लिए कई प्रकार के अभियान चलाती है जिनमें मलिन बस्तियों के बच्चों हेतु निःशुल्क हेयर कटिंग कैंप, राशन कम्बल वितरण एवं बच्चों को निशुल्क जूते वितरण कार्यक्रम शामिल हैl  इस बार लगातार ग्यारवें वर्ष निशुल्क जूते एवं कम्बल वितरण की शुरुआत जनपद मुजफ्फरनगर के कंपोजिट विद्यालय शाहपुर खतौली से की गई है।


सुभारती विश्वविद्यालय के वार्षिक अभियान के तहत डॉ विवेक कुमार और पंकज अग्रवाल द्वारा विद्यालय की भोजन माताओं और सफाई कर्मियों एवं अन्य जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी स्टेशनरी एवं जूते दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों का मार्गदर्शन किया एवं कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का मुख्य संयोजन शिक्षक राजीव शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंचार्ज अध्यापिका मंजू शर्मा, पूनम पवार, वंदना ,अनिता राठी, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, बागेश्वर, राजीव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here