-अनदेखी की मार झेल रही एरा गार्डेनिया एस्टेट कॉलोनी,
पहला चरण शुरू
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। एरा गार्डेनिया एस्टेट कॉलोनी में सड़क निर्माण शुरू हो गया। पहले चरण का शुभारंभ RWA की ओर से किया गया। इस मौके पर कॉलोनी के दर्जनों निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सामूहिक विकास की इस पहल की सराहना की गई।
पहले चरण के तहत A ब्लॉक के बड़ के पेड़ से लेकर पूरी
N ब्लॉक तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा। निर्माण की इस प्रक्रिया में कॉलोनी के
निवासियों का महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सहयोग रहा। गौरतलब है कि इससे पहले A ब्लॉक
के गेट से लेकर बड़ के पेड़ तक की सड़क का निर्माण A ब्लॉक के निवासियों ने स्वयं किया
था। इसके लिए निवासियों ने स्वयं कॉलोनी से धन एकत्र किया और "हेल्पिंग हैंड्स"
संस्था के माध्यम से सड़क निर्माण कराया था। इस कार्य में रजिस्टर्ड RWA की कोई भूमिका
नहीं रही थी। अब उसी प्रयास और मॉडल को आगे बढ़ाते हुए कॉलोनी के अन्य ब्लॉक्स में
सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस मौके पर बुधवार को हुए शिलान्यास कार्यक्रम
में RWA और कॉलोनी के कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर काजी अकील (अध्यक्ष),
इरफान चौधरी, मुजीब चौधरी, रिजवान, सुहैल, शमीम चौधरी, एके गर्ग, रईस इंजीनियर, डॉ.
आबिद, अज़मत अली, नौशाद सैफ़ी, ताहिर, फ़ैज़ी बदर, ग़यासुद्दीन, लईक, तनवीर, मोबीन,
आमिर आदि मौजूद रहें। इसके अलावा पूरे N ब्लॉक के निवासियों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने
अपनी टूटी-फूटी सड़कों को नया बनाने के लिए आर्थिक सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
निवासियों में उत्साह, विकास की उम्मीद
शिलान्यास के इस मौके पर कॉलोनी में खुशी और उत्साह का
माहौल देखने को मिला। निवासियों का कहना है कि वर्षों से खराब स्थिति में पड़ी सड़कों
के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द ही
सड़कें पूरी तरह से तैयार होकर कॉलोनी का स्वरूप बदल देंगी।
निवासियों ने कहा, “हमारा घर, हमारी जिम्मेदारी”
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि जब सरकारी तंत्र
और बिल्डर्स से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, तब कॉलोनी के लोगों ने खुद अपनी जिम्मेदारी
समझते हुए विकास में भागीदारी सुनिश्चित की है। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद कॉलोनी
की अन्य आवश्यक सुविधाओं पर भी चरणबद्ध तरीके से काम की योजना बनाई जाएगी। जिसमें मुख्य
रूप से कॉलोनीवासी बिना किसी के सहयोग के आगे भी कॉलोनी के विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment