रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितवाना शेरपुर में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें भाषण नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये ओर नए-नए व्यंजनों खेलकूदो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया वहीं विद्यालय के चेयरमैन मोनू तोमर प्रधानाचार्या बीना चौधरी उप प्रधानाचार्य सुधीर मावी ने बच्चों के साथ केक काटकर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आव्हान किया इस मौके पर वंदना गुप्ता मेविश अंसारी अनुराधा गुप्ता रेनू धामा शुभम त्रिपाठी पुनाक कौशिक दीपांशु वरुण रीना आरती बंसल आशा आदि का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment