नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पूर्व सैनिक, शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों
तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी
के द्वारा नामित बृजेश सिंह (अपर जिलाधिकारी, नगर) की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार
में आयोजित की गयी।
बैठक में भूमि संबंधी शिकायतों, विवादों तथा पुलिस से
जुडे़ विषयों पर चर्चा की गई। कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों को
कार्यवाही हेतु भेज दिया गया। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपर जिला मजिस्ट्रेट का आभार
व्यक्त किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मामलों को सुना। भूतपूर्व सैनिक रविन्द्र
कुमार का कहना है कि विपक्षी सोनू झूठा मुकदमा दर्ज करने का प्रयास कर रहा है। भूतपूर्व
सैनिक रमन पाल की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने, भूतपूर्व सैनिक की पत्नी बिरोज देवी
ने बताया कि नाली की समस्या के कारण नाली पूरी तरह अवरूद्ध हो गई है, बरसात के समय
यह पानी घरों के भीतर तक आ जाता है और मच्छरों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य को अनेक
प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो रही है।
इसके अतिरिक्त शहीदों के नाम पर सड़कों के नामकरण से संबधित
विषय पर भी कार्यवाही नहीं बढ़ पा रही हैं। इस विषय पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी)
की शिकायत आख्या अभी लम्बित है। बैठक में सम्बन्धित प्रकरणों पर अपर जिलाधिकारी (नगर)
ने जिलाधिकारी के आदेशानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

No comments:
Post a Comment