-अपमिश्रित शराब बनाने, विभिन्न ब्राण्ड की नकली लेबलिंग
पुलिस को मिली
आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, इंचौली। थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया, अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरणों एवं अवैध शराब सप्लाई करने में प्रयुक्त कार सहित 06 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलिस द्वारा अवैध व अपमिश्रित शराब बनाने, विभिन्न
ब्राण्ड की नकली लेबलिंग करने तथा सप्लाई में संलिप्त 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
गया। उप निरीक्षक गौरव सिंह मय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि समसपुर रोड तिराहा
कस्बा लावड़ के पास कटे-फटे कपड़ों के गोदाम में आगामी चुनाव के मद्देनजर बड़ी मात्रा
में अवैध व अपमिश्रित शराब तैयार की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस
टीम मौके पर पहुँची, जहाँ 06 अभियुक्तगण अवैध शराब तैयार करते, खाली पव्वों में भरते
तथा नकली लेबलिंग करते हुए मिले। पुलिस टीम ने दबिश देकर सभी को मौके से गिरफ्तार किया
तथा गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब, रॉयल स्टैग ब्राण्ड के नकली ढक्कन, लेबल,
क्यूआर कोड, यूरिया खाद, बोतलें, पव्वे सहित शराब बनाने के उपकरण एवं सप्लाई में प्रयुक्त
स्विफ्ट कार नंबर UP 37 R 3926 बरामद की।
तस्करों के नाम
यश उर्फ कलवा पुत्र पंकज निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर
थाना नौचंदी, अंकित पुत्र अनूप सिंह निवासी ग्राम इन्दरपुरा थाना किठौर, यासीन पुत्र
मेहरबान निवासी नई बस्ती अमन विहार कालोनी कस्बा लावड़, अनस पुत्र यासीन निवासी नई
बस्ती अमन विहार कालोनी कस्बा लावड़, तरुण उर्फ मामा पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम
काजीपुर थाना लोहियानगर एवं दिनेश कुमार पुत्र सेन्सरपाल निवासी ग्राम भोजपुर थाना
भोजपुर जनपद गाजियाबाद।

No comments:
Post a Comment