-14 जनपदों में विद्युत अधिकारियों को सतर्क रहकर निरंतर निगरानी के निर्देश
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दीपावली पर्व के अवसर पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 24x7 निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से त्योहार के दौरान विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
प्रबंध निदेशक ने सभी 14 जनपदों के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे त्योहारों के दौरान 24x7 सतर्क रहकर निगरानी करें, किसी भी ब्रेकडाउन या आपूर्ति व्यवधान की स्थिति में तत्काल प्राथमिकता पर कार्रवाई कर विद्युत आपूर्ति बहाल करें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं को विद्युत उपकेन्द्रों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मरम्मत गैंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत कार्यवाही संभव हो सके।
पटाखे जलाते समय रखे ध्यान
प्रबंध निदेशक ने कहा कि बिजली के तारों, खंभों या ट्रांसफॉर्मर के समीप पटाखे न जलाएं। बिजली से संबंधित उपकरणों के आस-पास सावधानी बरतें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
No comments:
Post a Comment