नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में दीपावली के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग के द्वारा क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।
एग्जीबिशन में छात्राओं ने घर को सजाने से संबंधित सुंदर-सुंदर क्राफ्ट सामग्री बनाई। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के दिए कंदील बंधरवार रंगोली एवं अन्य सजावटी सामान बनाकर अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी (गृह विज्ञान विभाग) द्वारा किया गया। निर्णायक डॉ. कुमकुम रहीं। इकरा, अनम, अस्मी एवं वर्षा विजेता रहीं। प्रदर्शनी का उद्देश्य खाली समय में क्राफ्ट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के नए अवसरों से छात्राओं को अवगत कराना था। सुंदर क्राफ्ट बनकर छात्राएं स्वयं का छोटा सा व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment