-सीसीएसयू के स्ट्रीट गुरुकुल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, हुई प्रतियोगिताएं
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित स्ट्रीट गुरुकुल में दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा दीया एवं रंगोली प्रतियोगिता, महिला अध्ययन केन्द्र द्वारा मिशन शक्ति फेस-5.0 के तहत आयोजित की गयी। कार्यक्रम अध्यक्षता महिला अध्ययन केन्द्र की समन्वयक प्रो. बिन्दु शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति डा. वैशाली पाटिल (विभागाध्यक्ष चरक स्कूल ऑफ फार्मेशी), डा. धर्मेन्द्र कुमार व योगाचार्य राखी सिंह रही।
इस अवसर पर प्रो. बिन्दु शर्मा ने बच्चों के जोश एवं उत्साह के साथ भागेदारी की प्रशंसा की। स्ट्रीट गुरुकुल के बच्चे बहुत ही अनुशासित है, दीया एवं रंगोली प्रतियोगिता में रंगों का चयन बच्चों ने बहुत सोच समझकर किया है। कार्यक्रम में डा. वैशाली पाटिल ने बच्चों से यह प्रश्न किया कि दीपोत्सव एवं दीपावली क्यों मनाई जाती है ? योगाचार्य राखी सिंह ने स्वस्थ के प्रति जागरूक करते हुए उनको कैसे बैठना है, कैसे खड़े होना है, कैसे पढ़ते समय कमर सीधी करके बैठना है, इसके क्या लाभ है, यह बच्चों को बताया। डा. धर्मेन्द्र कुमार ने स्ट्रीट गुरुकुल के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस तरह रहा
दीया प्रतियोगिता में पुनीत को प्रथम स्थान दिया गया। परी द्वितीय, संध्या को तृतीय मिला। रंगोली प्रतियोगिता में स्वाती को प्रथम, संध्या को द्वितीय एवं रोहन को तृतीय पुरस्कार मिला। पुरस्कारों की घोषणा शिक्षिका गार्गी श्रीवास्तव ने की। संचालन भारत भूषण शर्मा ने किया। डा. नरेश संसकृति, प्रवीन अरोडा, सागर शर्मा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment