नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप, डीन डॉ. राखी त्यागी एवं चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफेसर विनीता गुप्ता द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गयाI उसके उपरांत प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागण एवं छात्राओं को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलायी गई, साथ ही छात्राओं को देश की एकता एवं आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनका योगदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गयाI
उसके उपरांत छात्रा हिबा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के संघर्षो एवं उपलब्धियों पर एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गयाI छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा एकता रैली निकाली गयीI कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक समिति द्वारा किया गया, मंच संचालन सीमा सैनी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment