नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) की छमाही बैठक का आयोजन गुरुवार को अध्यक्षीय कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार, बीएसएनएल शास्त्री नगर दूरभाष केंद्र में सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर के 43 सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, निगमों एवं संगठनों के कार्यालय प्रमुखों तथा राजभाषा अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता पीपी श्रीवास्तव (वरिष्ठ महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने की, जबकि मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी रहे। उक्त जानकारी नराकास सचिव मुकेश कुमार ने दी। अध्यक्षीय संबोधन में पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक कार्यकुशलता और जनसंपर्क की सशक्त भाषा है। सभी कार्यालयों को राजभाषा के प्रयोग को प्राथमिकता में रखना चाहिए।
बैठक में मंचासीन केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त ज्ञान सरवर ने कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के बढ़ावा देने पर बल दिया। बैठक में प्रकृति श्रीवास्तव, राजेश कुमार, आरसी पांडेय, अमित गौड़ तथा राकेश कुमार रावत ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक का संचालन नराकास सचिव मुकेश कुमार ने कुशलतापूर्वक किया।
No comments:
Post a Comment