Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

छात्रों ने लहराया जीत का परचम, अमन पंवार ने जीता स्वर्ण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उद्घोष-2025 में विद्या यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। सभी खेलों में न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अमन पंवार ने एक्वेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता।

इस मौके पर विद्या यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप कुमार जैन, प्रो. चांसलर विशाल जैन, कुलपति प्रोफेसर डॉ. हिरेन दोशी एवं सभी डीन-डायरेक्टर ने विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता उद्घोष-2025 का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर को कानपुर में हुआ। इसका आयोजन आईआईटी कानपुर ने किया, जिसमें विद्या यूनिवर्सिटी सहित 50 से अधिक कॉलेज के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विद्या यूनिवर्सिटी टीम का नेतृत्व सहायक प्रवक्ता प्रीति सिंह एवं सहायक प्रवक्ता एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर गंधर्व रस्तोगी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here