नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण समिति एवं मेरठ चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किनानगर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया।
रक्तदाताओं की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से सभी डोनरों को सुरक्षा कवच के रूप में हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल सम्राट ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हजारों लोग बिना हेलमेट के अपनी जान गंवा देते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल रक्तदाताओं को सम्मानित करना है, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के पालन और स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।
मेरठ चैरिटेबल ब्लड सेंटर के बिजेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना और नियमित रूप से शिविर आयोजित करना समाजहित में एक सराहनीय प्रयास है।
शिविर के आयोजन में कपिल सम्राट, मोनू सिंह, विपिन कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, कविता, डॉ. सुशील शर्मा, बिजेंद्र कुमार, गौतम सैनी एवं आदित्य वर्मा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment