Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

एसपी देहात ने वाल्मीकि शोभायात्रा रोड का किया निरीक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। सोमवार को कस्बा लावड़ में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी देहात अभिजीत कुमार ने सोमवार की शाम को लावड़ का दौरा किया और रोड का निरीक्षण किया। 

एसपी देहात अभिजीत कुमार निर्धारित रूट का जायजा लेने लावड़ पहुँचे। उन्होंने सबसे पहले वाल्मीकि मंदिर जाकर आयोजन समिति के सदस्यों से बातचीत की और आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद, एसपी देहात ने पुलिस टीम के साथ सैनी चौराहा से पैदल ही मुख्य बाजार मार्ग तक जाकर सुरक्षा इंतजामों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी, लावड़ चौकी प्रभारी जितेंद्र सैनी और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here