-शोभित विवि में जनजागरूकता रैली एवं व्याख्यान का हुआ आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोभित विवि में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस बड़े उत्साह और संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विवि परिसर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।
रैली के पश्चात प्रो. (डॉ.) पूनम देवदत्त द्वारा मानसिक स्वास्थ्य: आवश्यकता और जागरूकता विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज की नींव है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। एक संतुलित और स्वस्थ मन ही विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है। प्रो. वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) जयानंद ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को भी सशक्त बनाना है, ताकि वे जीवन की हर चुनौती का सकारात्मक दृष्टिकोण से सामना कर सकें। इस अवसर पर निदेशक नाइस प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज एवं मानव व्यवहार केंद्र की कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपशिखा टोंक, निकिता एवं कोषा उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment