Breaking

Your Ads Here

Friday, October 10, 2025

व्यक्तित्व विकास में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताया



-वेंकेटश्वरा में पांच दिवसीय मेन्टल हैल्थ अवेयरनेस वीक का हुआ समापन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि के अंतर्गत संचालित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग की ओर से पांच दिवसीय मेन्टल हैल्थ अवेयरनेस वीक-2025 (06-10 अक्टूबर) का समापन हो गया।

पांच दिनों तक चले मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में इस वर्ष की थीम आपदाओं एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य विषय से सम्बन्धित एक दर्जन कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, डीन मेडिकल डॉ. संजीव एच भट्, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश मेहता, विभागाध्यक्ष मनोरोग डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. मंजरी राणा, डॉ. मनीष शर्मा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद एमबीबीएस छात्र अनिकेत पंत की टीम ने शानदार गीत एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा व्यक्तित्व विकास में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताया। छात्राओं द्वारा एक समूह नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसने वातावरण को सकारात्मकता और ऊर्जा से भर दिया। संचालन डॉ. कृति कंवर तथा डॉ. श्रेया शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग

इस अवसर पर डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मंजरी राणा, डॉ. सहर्ष वाल्टर, निशा, इस्मिता, हुमा, अलीशा, सुमन, इंदु, जूही, हिमानी, बॉबी, अखिल, जुबेर, अनुज, शोएब, संजीव, डॉ. चित्राजित सिंह जुनेजा, डॉ. कृति कंवर, डॉ. विवेक पाठक, डॉ. स्नेहांगी, डॉ. विदिशा, डॉ. गजल, डॉ. मयंक, डॉ. बीएस त्यागी, एमए चौधरी, डॉ. रूचि मान, डॉ. प्रेरणा, डॉ. श्रेया, डॉ. अनमोल एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here