Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

दिवाली मनाने का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व बताया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ| खिर्वा जलालपुर स्थित तेज पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्या डॉक्टर नीतू सिंह व एडवाइजर ने लक्ष्मी व माँ सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व् माल्यार्पण के पश्चात फीता काटकर दीपोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया।

कक्षाओं तथा प्रांगण में आकर्षक रंगोली, कंडील, झालर और विभिन सजावटी सामान से छात्र-छात्राओं ने दीपोत्सव को मनोरम बना दिया। डायरेक्टर डॉ. टीपी सिंह ने सभी को आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल डॉक्टर नीतू सिंह ने सभी को उपहार भेंट किए। एडवाइजर सुभाष चंद नलवा ने दिवाली मनाने का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व बच्चों को बताया। इस मौके पर अध्यापकगण सतेंद्र कुमार, अनुज त्यागी, मोहित, अमित नागर, अभिषेक त्यागी, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, नीलम, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, पूर्ति, श्वेता, सपना, प्रीति, मीना, राहुल सोम, अंकित अरोड़ा व मीडिया मैनेजर यशपाल एस जांगिड़ सहित छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here