Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

बाइकों की भिडंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना ब्लॉक कार्यालय के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुई। हादसा इतना गंभीर था कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद दीपावली के दिन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी विक्रांत (23) पुत्र देवेंद्र और इंचौली थाना क्षेत्र के महल निवासी महेश पुत्र बिन्नी के रूप में हुई है। विक्रांत अपने साथी प्रशांत के साथ परीक्षितगढ़ से गांव लौट रहा था, तभी सामने से आ रही महेश की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। महेश और प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया, लेकिन महेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

ये कहना है एसएचओ का
थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि हादसे के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक विक्रांत अविवाहित था और अपने दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। एक अन्य घायल का उपचार जारी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here