Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत, पानीपत से जा रहे थे सादाबाद


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जनपद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये युवक पानीपत (हरियाणा) से काम खत्म कर दिवाली मनाने अपने गांव सादाबाद के जटोई लौट रहे थे। हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव में हर आंख नम है और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। वे मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। दिवाली पर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। गांव के बुजुर्गों और स्थानीय लोगों, जिनमें चंद्रवीर सिंह, ईशान चौधरी, जगवेंद्र चौधरी, सुआ पहलवान, बहादुर सिंह और गिरेन्द्र चौधरी शामिल हैं, ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। 

इस मामले को लेकर सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया जनपद हाथरस के सादाबाद के जटोई गांव के दो युवकों की सड़क दुघर्टना में मौत हुई है। हम लगातार मेरठ पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं, युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। साथ ही वाहन को पकड़ लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मुआवजे से जो भी संबंधित विधिक प्रक्रिया प्रचलन में है वो भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here