Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

दीपक-दुर्वेश प्रकरण को पूनम पंडित ने राजनीतिक चाल बताया


-पांच सालों से एक दूसरे से परिचित, 15 अक्टूबर के बाद हुआ हंगामा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सपा नेता दीपक गिरी की मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने पूरे मामले को पॉलिटिकल चाल करार दिया। उन्होंने कहा, कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर बर्बाद करना चाहते हैं। उन्हें डर है कि शादी के बाद मैं मेरठ में किसी भी सीट से चुनाव लडूंगी तो उनको पॉलिटिकल नुकसान होगा।

दरअसल, दीपक ने 15 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के साथ सगाई की थी। 16 अक्टूबर को दुर्वेश (38) मवाना में दीपक के घर पहुंच गईं और खुद को उसकी गर्लफ्रेंड बताकर जमकर हंगामा किया था। पूनम पंडित बताया, दीपक मवाना से हैं, सपा में सक्रिय हैं। मैं कांग्रेस में हूं, बुलंदशहर में रहती हूं, लेकिन मेरी एजुकेशन मेरठ से हुई है। हम दोनों पिछले चार से पांच सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों के परिवारों ने हमारी शादी का फैसला लिया। इसे हम दोनों ने एक्सेप्ट किया। जुलाई में मेरी गोद भराई की रस्म हो गई थी। इसके बाद मैंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था, तबसे अब तक कहीं कोई ईशू नहीं था। लेकिन, 15 अक्टूबर को इंगेजमेंट होने के बाद अचानक ये सब हुआ। पूनम ने कहा, जुलाई से अक्टूबर मिड तक सब सही था। लेकिन, पिछले 2 दिनों में मैं इमोशनली हर्ट हुई हूं, जो बयां नहीं कर सकती। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि दीपक कैसे हैं? मैंने कैसे ये रिश्ता कर लिया? मीडिया, पार्टी, फ्रेंड्स, रिलेटिव सभी के बार-बार फोन आ रहे हैं। मेरे मंगेतर दीपक और महिला दुर्वेश का नाम लेकर इतनी सारी बातें हो रही हैं, जो मुझे बहुत परेशान कर रही हैं। हालांकि, मैं लगातार इस मैटर पर दोनों से बात कर रही हूं। पूनम कहती हैं कि दुर्वेश के बारे में दीपक, उनके परिवार ने मुझे पहले से बताया था। मैं दुर्वेश को पहले से जानती हूं। दीपक ने बताया कि दुर्वेश पराग में अफसर हैं। उनके पति चंद्रा जी प्रोफेसर हैं। इनकी 20 साल की बेटी है। परिवार पल्लवपुरम में रहता है। दीपक ने मुझे दुर्वेश की फोटो भी दिखाई थी। बताया, ये उनकी फैमिली फ्रेंड हैं। दोनों लोग साथ में कांट्रैक्ट्स का काम करते हैं।

दीपक गलत है तो मैं दर्ज कराऊंगी मुकदमा
उन्होंने कहा, अगर ये सब सही निकला तो मैं खुद थाने में मुकदमा दर्ज कराऊंगी। क्योंकि मैं पहले एक महिला हूं, एक समाजसेवी हूं। एक ऐसी पार्टी से आती हूं, जो महिलाओं के न्याय, सम्मान के लिए खड़ी है। मैं दुर्वेश के साथ अन्याय कैसे सहूंगी। लेकिन, दुर्वेश खुद आगे नहीं आना चाहती। बिना किसी सच्चाई के केवल आरोपों के आधार पर मैं ये रिश्ता खत्म नहीं कर सकती। क्योंकि, मैं एक हिंदू और संस्कारी परिवार से हूं। हमारे यहां सगाई, शादी के रिश्ते जुड़ना बहुत मायने रखता है।

दुर्वेश के आरोप गलत, दीपक सही
पूनम ने कहा, अपना फैसला जल्द ही सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करूंगी। वही मेरा ऑफिशियल स्टेटमेंट होगा। अगर दीपक गलत हैं तो वो इस रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोचेंगी। लेकिन, अभी तक कहीं भी दीपक गलत नहीं निकले हैं। दुर्वेश के सभी आरोप गलत मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here