पारिवारिक मिलन जाट समाज ने किया जाट युवक-युवती परिचय सम्मलेन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज की ओर से जाट युवक-युवती परिचय सम्मलेन का 18वां आयोजन हरबीर सिंह सुमन द्वारा यज्ञ करके शुरु किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर ने की। मुख्य अतिथि चौधरी एचपी सिंह परिहार रहे और विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी रहे।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र तोमर ने बताया कि पारिवारिक मिलन जाट समाज इस आयोजन को पिछ्ले अट्ठारह वर्षो से सफलता पूर्वक करता आ रहा है। पूरे उत्तर भारत के करीब 10 प्रांतों से युवक-युवतियों के पंजीकरण हुए है। 500 से ज्यादा परिवार इस आयोजन में सम्मिलित हुए। आयोजन को लेकर जाट समाज का उत्साह व समर्थन हमें इसे और अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता है। मुख्य अतिथि चौधरी एचपी सिंह परिहार ने युवक-युवती के संस्कार पर जोर देने की अपील की। लड़कियों का शिक्षित होना समाज को सशक्त बनाता है। विशिष्ठ अतिथि गौरव चौधरी ने बताया कि समय से शादी होना सुखी गृह्स्त जीवन का आधार है। जाट महासभा अध्यक्ष कर्नल एसपी सिंह ने विवाह-शादी मे अनावश्यक खर्च बंद करने पर जोर दिया। पारिवारिक मिलन जाट समाज के प्रवक्ता सुशील ढ़ाका ने भी अपने विचार रखे। आयोजन मे 150 से ज्यादा रिस्तों की बात आगे बढ़ी। संचालन हरबीर सिंह सुमन, सोहनवीर सिंह बालियान ने किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment