-टोल प्लाजा पर रोकी गई बस, बदबू आने पर लोगों ने मचाया शोर, पहुंचे अधिकारी
नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। भैंसाली डिपो की रोडवेज बस में रविवार को उस समय हंगामा हो गया, जब यात्रियों ने सीट के नीचे रखे दो प्लास्टिक के बोरों से आ रही बदबू की शिकायत की। बदबू बढ़ने पर यात्रियों ने शोर मचाया, जिस पर चालक ने बस को सिवाया टोल प्लाजा पर रोक दिया। बोरों को नीचे गिराया गया तो उनमें चाऊमीन की जगह मांस निकला, जिसके बाद यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और रोडवेज के टीआई भी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद यात्रियों को शांत कराकर उन्हें दूसरी बस से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया गया।
घटना रविवार दोपहर की है। चालक सतपाल और परिचालक अमित ठाकुर भैंसाली डिपो की बस में लगभग 60 से 70 यात्रियों को लेकर मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। बस की सीट के नीचे दो प्लास्टिक के बोरे रखे थे। बेगमपुल पर कुछ युवकों ने बोरों से मांस की बदबू आने की शिकायत की, लेकिन परिचालक ने बोरों में चाऊमीन होने की बात कहकर उन्हें शांत करा दिया। सिवाया टोल प्लाजा के पास पहुंचते-पहुंचते बदबू असहनीय हो गई और यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख बस को टोल प्लाजा पर रोका गया। यात्रियों ने रोडवेज के हेल्पलाइन नंबर और पुलिस को तुरंत सूचना दी। यात्रियों ने सीट के नीचे रखे दोनों बोरों को बस से नीचे गिरा दिया, जिससे मांस निकला। सूचना मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने मांस के सैंपल लिए। रोडवेज के टीआई टीटू सिंह भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से बात की।
प्रतिबंध के बावजूद कैसे जा रहा था मांस
टीटू सिंह ने बताया कि बस में मांस ले जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है और चालक व परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। परिचालक ने बताया कि एक सवारी ने मांस को खतौली के एक होटल पर उतारने को कहा था और यह मुर्गे का मांस होने की बात कही थी। इस बीच थाने पर पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद को मांस का खरीददार बताते हुए खरीदारी का बिल भी दिखाया, जिसमें मांस मुर्गे का बताया गया है। टीआई और पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से मुजफ्फरनगर रवाना किया और मांस वाली बस को वापस भैंसाली डिपो भेज दिया गया।
ये कहना सीओ का
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक पॉलिथीन में रखा बरामद मांस प्रथम दृष्टया मुर्गे का ही प्रतीत हो रहा है। पशु चिकित्सक ने मांस के सैंपल ले लिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment