Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

शव बरामद और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने दी लखनऊ कूच की चेतावनी


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। उमेर हत्याकांड के खुलासे के बाद भी शव बरामद न होने और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को पत्रकार वार्ता की। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले पांच दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे लखनऊ कूच करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने धरना देंगे। इससे पहले पुलिस ने परिजनों को चौकी बुलाकर पांच दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। 

बतादे कि उमेर की हत्या का खुलासा होने के बाद परिजनों ने चौकी पर हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने 72 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शनिवार को 72 घंटे पूरे होने के बाद भी ना तो उमेर का शव बरामद हुआ और ना ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परिजनों ने रविवार को पत्रकार वार्ता रखी। उमेर के चाचा कामिल ने बताया कि पत्रकार वार्ता से पहले पुलिस ने उन्हें चौकी में बुलाया था और पांच दिन का और समय मांगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पांच दिन का समय दिया गया है, लेकिन अगर इन पांच दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो परिजन लखनऊ कूच करेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के कार्यालय के सामने भी धरना देंगे। 

उमेर के भाई आलमगीर ने कहा कि हत्या के बाद से ही उमेर की पत्नी नगमा का रो-रोकर बुरा हाल है और बच्चे बार-बार अपने पिता के बारे में पूछ रहे हैं। इस दौरान उमेर के पिता जुबैर, मोहन सैनी, साईम रिजवी, जहांगीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here