Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

महिलाओं को दिया आत्मनिर्भर व सशक्त बनने का संदेश


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मिशन शक्ति 5.0 की जनपदीय कॉन्फ्रेंस केएल विद्यालय में आयोजित हुई, जिसमें डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एसपी ट्रैफिक डॉ. राघवेंद्र कुमार मिश्रा एवं मिशिका समिति के फाउंडर डॉ. अमित नागर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियाँ पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित रही।

सर्वप्रथम विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों सहित सभी पैनलिस्ट का स्वागत किया। मिशिका समिति ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण, शिक्षा, जागरूकता, महिला सुरक्षा संबंधी कानून, महिला स्वास्थ्य, सामाजिक सरोकार जैसे कई विचारशील मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें पैनलिस्ट के रूप में चिकित्सा, शिक्षा, विविध सामाजिक संस्थाओं, वित्तीय सलाहकार, मनोचिकित्सा सलाहकार जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

अंत में सभी गणमान्य अतिथियों पैनलिस्टों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here