नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। खिर्वा गांव के जंगल में गोकशी की घटना हो गई। गोकशों ने गोवंशों के अवशेष ईख के खेत में डाल दिए। ग्रामीणों ने अवशेष देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। हिंदू संगठनों ने भी हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे एसपी देहात व सीओ सरधना ने ग्रामीणों व हिंदू संगठनों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया और गौकशों की तलाश में जुट गई।
शनिवार सुबह खिर्वा के ग्रामीण अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे। जैसे ही वह पूर्व प्रधान रजी मोहम्मद के आम के बाग में पहुंचे तो उन्हें नलकूप के निकट खून के निशान पड़े मिले, खून के निशानों पर ग्रामीण एक ईख के खेत में पहुंचे तो वहां भारी मात्रा में उन्हें गौवंश अवशेष पड़े हुए मिले। ग्रामीणों ने हिंदू संगठन के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष आदेश कसाना, आदेश फौजी, अनिल चौधरी व अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गौवंश अवशेष देख हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
कुछ देर बाद सीओ आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। उनके कुछ ही देर बाद एसपी देहात अभिजीत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों ने एसपी देहात से गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर घटना के खुलासे की मांग की। एसपी देहात ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत किया। उधर, इंस्पेक्टर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment